धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 31 जनवरी। बिरेझर पुलिस ने 2 ट्रेलर से 14 चक्के चोरी कर बेचने वाले 2 ट्रेलर चालकों के साथ टायर खरीदने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। चारों को रिमांड पर भेजा है।
बिरेझर चौकी के एएसपी दक्ष कुमार साहू ने बताया कि ट्रेलर एनएल 01 एजी-8011 के चालक राजेन्द्र कुशवाहा व ट्रेलर एनएल 01 एजे-4511 के चालक दीपू कुशवाहा उर्फ मुनममेश ट्रेलर में ट्रांसपोर्टिंग का सामान भरकर 19 जनवरी को सुबह रायपुर से निकले थे।
दंतेवाड़ा में सामान खाली कर 23 जनवरी को सुबह वापस निकले। 24 जनवरी की शाम तक रायुपर पहुंचना था, लेकिन 25 जनवरी को सुबह 7.30 बजे तक नहीं आए। दोनों चालकों ने मोबाइल भी बंद कर लिए। इसके बाद ट्रेलर मालिक को जीपीएस से पता चला कि दोनों वाहन कोड़ेबोड़ के एक ढाबे के पास खड़े हैं। यहां आए तो वाहन एनएल 01 एजी-8011 के 18 में से 12 चक्के मिले, जबकि 6 चक्के डिस्क के साथ गायब थे। दूसरे ट्रेलर एनजी 01 एजे-4511 में भी 18 में से 10 चक्के लगे मिले, 8 डिस्क के साथ गायब थे। वाहनों में डीजल भी नहीं था। पुलिस ने जांच के बाद आरोपियों राजेन्द्र कुमार कुशवाहा व दीपू कुशवाहा उर्फ मुनममेश को गिरफ्तार किया।
उनके बताए अनुसार टायर खरीदने वाले आरोपी वसीम अरकम डबरीपारा केशकाल और साहिल अंसारी बठेना धमतरी को पकड़ा। टायर की कीमत 3 लाख 39 हजार है। सभी को रिमांड पर भेजा है।