धमतरी

नगर पंचायतों के लिए 108 बीयू के साथ 100 कंट्रोल यूनिट आवंटित
31-Jan-2025 2:41 PM
नगर पंचायतों के लिए 108 बीयू के साथ 100 कंट्रोल यूनिट आवंटित

धमतरी निगम समेत पांचों नगर पंचायतों में 11 को मतदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 31 जनवरी। नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोरों पर है। 30 जनवरी को पहला ईवीएम मशीनों का रेंडमाइज हुआ। कलेक्टर की उपस्थिति में नगरीय निकायों के लिए स्ट्रांग रूम से ईवीएम मशीन आवंटित कर दिया गया। निकाय चुनाव में कुल 108 बैलेट मशीन (बीयू)और 100 कंट्रोल यूनिट (सीयू)आवंटित किया गया है। जिले में नगरीय निकाय चुनाव एक ही चरण में होगा। 11 फरवरी को मतदान होगा।

धमतरी नगर निगम में 40 वार्ड है। नगर पंचायत आमदी, कुरूद, मगरलोड, भखारा और नगरी में 15-15 वार्ड है। इस तरह जिले में एक महापौर, 5 नगर पंचायत अध्यक्ष और 115 पार्षदों के लिए चुनाव होगा। इसके लिए जिला निर्वाचन आयोग ने बैलेट मशीन और कंट्रोल यूनिट भी आवंटित कर दिया है। धमतरी शहर के 40 वार्डों में चुनाव के लिए कुल 83 मतदान केन्द्र बनाए है। चुनाव ईवीएम मशीन से होगा। नगर पंचायत आमदी में 15 मतदान केन्द्र हैं, जिसके लिए प्रशासन ने 20 बैलेट मशीन और 10 कंट्रोल यूनिट उपलब्ध कराया है। नगर पंचायत कुरूद के 17 केंद्रों के लिए 23 बैलेट मशीन और 21 कंट्रोल यूनिट, नगर पंचायत मगरलोड के 15 केंद्रों के लिए 20 बैलेट मशीन और 18 कंट्रोल यूनिट, नगर पंचायत भखारा के 15 केंद्रों के लिए 20 बैलेट यूनिट और 18 कंट्रोल यूनिट तथा नगर पंचायत नगरी के 15 केंद्रों के लिए 20 बैलेट मशीन और 18 कंट्रोल यूनिट चुनाव के लिए आवंटित किया गया है।


अन्य पोस्ट