धमतरी

स्कूल के आसपास तंबाकू बेच रहे 21 दुकानों पर जुर्माना
31-Jan-2025 2:39 PM
स्कूल के आसपास तंबाकू बेच रहे 21 दुकानों पर जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 धमतरी, 31 जनवरी। नगरी ब्लॉक में तम्बाकू नियंत्रण के लिए चालानी कार्रवाई की गई। स्कूल के आसपास व सार्वजनिक जगहों पर तम्बाकू, गुटखा बेचने वाले 21 दुकानों पर टीम ने चालानी कार्रवाई की। सभी से 1180 रुपए जुर्माना वसूला गया। दुकानों में तम्बाकू नियंत्रण बोर्ड लगाने के सख्त निर्देश दिए।

टीम 30 जनवरी को नगरी ब्लाक पहुंची। यहां बस स्टैंड नगरी में सार्वजनिक स्थान पर दुकानों में तम्बाकू, गुटखा समेत अन्य नशे के सामान बेचे जा रहे थे। इस दौरान दुकानों की जांच पड़ताल की और दुकानों पर जुर्माना लगाया। 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को गुटखा तम्बाकू न बेचने के निर्देश दिए गए। इसके बाद सांकरा रोड में जांच पड़ताल की।

जनपद पंचायत नगरी के आसपास लगे दुकान व होटलों की भी पड़ताल की। यहां भी तम्बाकू, गुटखा उत्पाद मिला। सार्वजनिक क्षेत्र में 2 लोग धूम्रपान करते मिले। दोनों व्यक्ति से चालान वसूल किया गया।

टीम स्कूल के आसपास लगे दुकानों में पहुंची।

 दुकानों की जांच की गई, तो वहां भी तम्बाकू उत्पाद मिले। सभी स्थानों तम्बाकू नियंत्रण बोर्ड लगाने के सख्त निर्देश दिए। दोबारा पकड़ाने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। टीम ने 21 चालानी कार्रवाई की, जिसमें 1180 रुपए जुर्माना वसूला गया। टीम में ड्रग इंस्पेक्टर संदीप सूर्यवंशी, निकिता श्रीवास्तव, लुकेश साहू, हितेंद्र कुमार साहू, विकास कुमार, नगर पंचायत विभाग से संतोष नेताम, ईश्वर दास, पुलिस विभाग से संजय सोम आदि शामिल थे।


अन्य पोस्ट