धमतरी

भखारा नपं में विधायक चन्द्राकर के साथ भाजपा उम्मीदवारों ने भरा पर्चा
29-Jan-2025 7:46 PM
 भखारा नपं में विधायक चन्द्राकर के साथ भाजपा उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 कुरुद, 29 जनवरी। भखारा नपं में मंगलवार को विधायक अजय चन्द्राकर की अगुवाई में भाजपा उम्मीदवारों ने पर्चा भरा।

नगरीय निकाय चुनाव के तहत नगर पंचायत  भखारा में भाजपा के अध्यक्ष प्रत्याशी ज्योति हरख जैन  एवं पार्षद के उम्मीदवार वार्ड 1 से परदेशी कंवर, 2 से भूपेन्द्र यादव 3 से उमेश सोनवानी, 4 से छबिलाल निर्मलकर, 5 से भिखेश्वरी साहू, 6 से चांदनी साहू, 7 से झम्मन साहू 8 से चुड़ामणि साहू, 9 से अंजू साहू, 10 से खेमलता साहू, 11 से हितेन्द्र साहू, 12 से विष्णु साहू 13 से डुमेन्द्र गंगबेर, 14 से भुपेश्वरी चंदेल,15 गौतमी पटेल ने विधायक अजय चन्द्राकर की मौजूदगी में पूरे लावलश्कर के साथ नामंकन दाखिल किया। मंगलवार को मांदन्तैश्वरी मंदिर में पुजा अर्चना पश्चात डीजे के साथ रैली निकाली। पुराना बाजर  चौक से रास्ते भर प्रत्याशियों ने हाथ जोडक़र जनता से आशिवाद लिया।

इस मौके पर सुरेश अग्रवाल, भूपेन्द्र चनद्राकर, गोलू  आनंद यदु, हरख जैन, रामगोपाल देवांगन, रोशन केला, अभिषेक शिन्दे,  कुमार निर्मलकर,  राजु सेन, गौतम जैन, मौजीराम साहु, रामकृष्ण नेताम सहित भखारा क्षेत्र के कार्यकर्त शामिल हुए। नामांकन दाखिल पश्चात  सभी भाजपा कार्यालय पहुँचे, जहाँ पूर्व जनपद अध्यक्ष रामगोपाल देवांगन ने सभी को एकजुट होकर चुनाव लडऩे का आह्वान किया।


अन्य पोस्ट