धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 24 जनवरी। 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन 25 जनवरी को होगा। जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों सिहावा, कुरूद और धमतरी के सभी मतदान केन्द्रों में ‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’ और ‘नथिंग लाईक वोटिंग, आई वोट फॉर श्योर’ थीम पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम गांधी मैदान धमतरी में 25 जनवरी को सुबह 11 बजे से होगा। इस अवसर पर नए मतदाताओं का स्वागत के साथ ही उन्हें रंगीन मतदाता फोटो परिचय पत्र का वितरण किया जाएगा। मतदाताओं को शपथ दिलाई जाएगी। इसके साथ ही बैच का भी वितरण किया जाएगा।
कार्यक्रम में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले विधानसभा सिहावा के मतदान केन्द्र 216-जामपानी के बूथ लेबल अधिकारी चित्ररेखा नेताम, विधानसभा कुरूद के मतदान केन्द्र क्रमांक 159- नवागांव के बूथ लेबल अधिकारी खेमनसिंग कंवर और विधानसभा धमतरी के मतदान केन्द्र 47 परेवाडीह के बूथ लेबल अधिकारी उमेश कुमार जोशी को प्रशस्ति पत्र तथा नगद पुरस्कार दिया जाएगा।
इसी तरह कॉलेज में स्वीप के तहत उत्कृष्ट कार्य करने के लिए यशवंतराव मेघावाले शासकीय कॉलेज मगरलोड के प्रोफेसर और नोडल ऑफिसर (स्वीप) डॉ. यशोदा साहू को नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।