धमतरी

5 स्थानों पर कोटपा टीम की छापेमारी, धूम्रपान करने वाले 7 व्यक्ति समेत 6 पान ठेलों में कार्रवाई
24-Jan-2025 3:26 PM
5 स्थानों पर कोटपा टीम की छापेमारी, धूम्रपान करने वाले 7 व्यक्ति समेत 6 पान ठेलों में कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 24 जनवरी। 
जिले में स्कूल, अस्पताल, सार्वजनिक क्षेत्र में तंबाकू, गुटखा व नशे का सामान बेचने वालों पर टीम ने कार्रवाई जारी है। स्वास्थ्य विभाग व खाद्य औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने शहर के 5 स्थानों पर छापेमारी की। सभी स्थानों से 13 चालानी कार्रवाई की। इस दौरान 7 व्यक्तियों पर कार्रवाई हुई, जो खुले में धूम्रपान कर रहे थे। 21 जनवरी को टीम ने कार्रवाई करने अभियान छेड़ा। 3 दुकानों पर कार्रवाई की गई। 23 जनवरी को 13 कार्रवाई की गईं। अब तक कुल 136 पर चालानी कार्रवाई हुई है।

टीम ने पहले बस स्टैंड में दुकानों में बिक रहे समानों की जांच- पड़ताल की। इसे देखकर अन्य दुकानदारों ने नशे के सामान छिपा दिए। खुले में धूम्रपान करने वालों पर भी चालानी कार्रवाई की गई। सार्वजनिक स्थान बस स्टैंड में पान ठेला में तंबाकू, गुटखा समेत अन्य नशे के सामान मिले। इसके बाद नत्थूजी जगताप स्कूल के पास टीम पहुंची। यहां आसपास दुकानों में गुटखा, तंबाकू बेचा जा रहा था। टीम ने चालानी कार्रवाई कर सख्त हिदायत दी। रिसाईपारा में भी कार्रवाई की। रामबाग सार्वजनिक क्षेत्र में बेचने वालों पर भी कार्रवाई हुई। टीम अंबेडकर चौक पहुंची। यहां आसपास अस्पताल के बाहर नशे के सामान बिक रहे थे। लोग खुले में धूम्रपान करते मिले। चालान वसूला गया। टीम ने गुरूवार को 7 व्यक्ति व 6 पान ठेला पर कार्रवाई कर 2300 रुपए जुर्माना वसूला। कोटपा नियम के तहत सख्त हिदायत भी दी। दूसरी बार पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई होगी।

तंबाकू नियंत्रण बोर्ड लगाने के निर्देश
जांच के दौरान अधिकारियों ने नियमों का उल्लंघन करने वाले पान दुकान, जनरल शॉप, टी-स्टॉल, किराना शॉप दुकानों में तम्बाकू नियंत्रण बोर्ड लगाने की निर्देश दिए। कोटपा अधिनियम 2003 के उल्लंघन धारा 4 और 6 के कार्रवाई करने की सख्त चेतावनी भी दी। औषधि निरीक्षक संदीप सूर्यवंशी, निकिता श्रीवास्तव, समिति देवगन, श्रम विभाग, नगर निगम स्वास्थ्य विभाग से श्रीकांत चंद्राकर, डीपीसी विकास कुमार आदि ने निरीक्षण किया।  
 


अन्य पोस्ट