धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 22 जनवरी। शिशु संरक्षण माह का दूसरा चरण 21 जनवरी से शुरू हो गया है। यह 21 फरवरी तक चलेगा। जिले के 1.56 लाख बच्चों एक महीने में सिरप पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। सीएमएचओ डॉ. यूएल कौशिक व जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. प्रिया कंवर ने सिविल अस्पताल कुरूद में बच्चों को विटामिन ए सिरप पिलाकर शिशु संरक्षण माह की शुरुआत की।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. जेपी दीवान ने बताया कि शिशु संरक्षण माह 10 सत्रों में मंगलवार व शुक्रवार को आंगनबाड़ी केन्द्र अथवा स्वास्थ्य केन्द्रों में सुबह 9 से शाम 5 बजे के बीच आयोजित होगा। इसका उद्देश्य बच्चों में होने वाले आंख से संबंधित रोग मोतियाबिन्द, रंतौधी, बिटॉट स्पॉट व खून की कमी को दूर करना है।
इस दौरान शिशु स्वास्थ्य संवर्धन से संबंधित गतिविधियां में विटामिन ए सिरप 9 माह से 5 साल के बच्चों को 6 माह के अंतराल में पिलाया जाता है। साथ ही आयरन फॉलिक एसिड सिरप बच्चों में पोषण के स्तर की जांच के लिए वजन लेकर पोषण आहार के विषय में पालक को जानकारी दी जाती है। जिले में 75 हजार 882 बच्चों को विटामिन-ए और 80 अजार 345 बच्चों को आयरन फॉलिक एसिड सिरप पिलाई जाएगी। कुल 1 लाख 56 हजार 227 बच्चों को पिलाने का लक्ष्य रखा है।