धमतरी

आंगनबाड़ी के बच्चों को खेल सामान वितरित
22-Jan-2025 2:42 PM
आंगनबाड़ी के बच्चों को  खेल सामान वितरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 22 जनवरी। नगर पंचायत भखारा-भठेली के तीन आंगनबाड़ी केन्द्र में लायन्स क्लब एवं भारतीय जैन संगठन परिवार द्वारा विभिन्न शिक्षा प्रद और खेल-खेल में पढ़ाई सामग्री भेंट कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। खेल एवं बौधिक विकास के लिए आयोजित इस भेंट कार्यक्रम में 75 बच्चों को खेल किट, अल्फाबेट किट, खिलौने आदि का वितरण किया गया। साथ ही आयोजकों ने बच्चों के साथ गेम खेलकर उनका मनोरंजन किया और पढ़ाई से संबंधित सवाल पूछे।  इस अवसर पर ज्योति जैन, उषा पारख, संयम, अनंत, डिग्गी सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका आदि मौजूद थीं।


अन्य पोस्ट