धमतरी

अमरुद उत्पादन के लिए कुरुद ब्लॉक को द्वितीय पुरस्कार
13-Jan-2025 5:57 PM
अमरुद उत्पादन के लिए कुरुद ब्लॉक को द्वितीय पुरस्कार

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद , 13 जनवरी। राजधानी में आयोजित तीन दिवसीय फल-फूल एवं सब्जियों की प्रदर्शनी में कुरुद ब्लॉक ने दो, मगरलोड ने तीन सहित धमतरी जिला ने कुल सात पुरस्कार जीते। जिसमें गाडाडीह की महिला किसान इन्द्रणी पवार को अमरुद उत्पादन के लिए द्वितीय ईनाम मिला है। गांधी उद्यान रायपुर में उद्यानिकी विभाग, जिंदल पावर एवं प्रकृति की ओर सोसाइटी के बैनर तले 10 से 12 जनवरी तक आयोजित फल, फूल एवं सब्जियों की प्रदर्शनी में प्रदेश भर के शासकीय एवं निजी उत्पादकों ने भाग लिया। रविवार को आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि उद्यानिकी विभाग के अच्छे काम से छत्तीसगढ़ में भी अब इन चीजों का अच्छा खाशा उत्पादन हो रहा है। यहाँ से फल फूल और सब्जीयां अन्य राज्यों में भेजा जा रहा है।  पूर्व कृषि मंत्री श्री अग्रवाल ने बताया कि मैं खुद अपने घर के किचन गार्डन में आर्गेनिक सब्जियां उगाता हूँ। उन्होंने इस क्षेत्र में आर्गेनिक को बढ़ावा देने का आह्वान करते हुए कहा कि बाजार में इन उत्पाद की अग्रवाल ने कुरुद ब्लॉक के गाडाडीह निवासी महिला कृषक इन्द्रणी पवार को अमरुद उत्पादन के लिए एवं रमन साहू को धनिया के लिए द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया।

मगरलोड ब्लॉक ग्राम बेलौदी के किसान छबिलाल साहू को सेम फसल के लिए प्रथम पुरस्कार दिया। शासकीय उद्यान को आंवला और एप्पल बेर के लिए द्वितीय इनाम दिया गया। इसके अलावा धमतरी विकासखंड की दो नर्सरी ने बेल और चकोतरा उत्पादन के लिए प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार जीता।

इस अवसर पर डीडीएच रायपुर कैलाश पैकरा,धमतरी जिला नोडल अधिकारी एमएल मोहबे, साहयक अधिकारी अर्चना सोरी सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी किसान एवं अधिकारी उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट