धमतरी

जिस दुकान में की रंगदारी, पुलिस ने वहीं कराई उठक-बैठक, कारोबारियों से माफी भी मंगवाई
12-Jan-2025 4:07 PM
जिस दुकान में की रंगदारी, पुलिस ने वहीं कराई उठक-बैठक, कारोबारियों से माफी भी मंगवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 12 जनवरी।
भखारा पुलिस ने 3 बदमाशों का नगर में जुलूस निकाला और आम जनता, दुकानदारों से माफी मंगवाने के बाद उठक-बैठक कराई, फिर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा। 

भखारा टीआई लेखराम ठाकुर ने बताया कि 30 दिसंबर को भखारा-भठेली और गुजरा के युवकों ने शराब भ_ी में मारपीट की थी। वार्डवासियों को भी आतंकित कर घर के सामने खड़ी गाडिय़ों में आग लगा दी थी। बस्ती वालों से गाली-गलौच मारपीट की थी। मास्टर माइंड बुग्गी फरार था, जिसे शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने मारपीट समेत कई वारदातों में शामिल राहुल कंवर भखारा तथा गोपी विश्वकर्मा गुजरा को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों का जुलूस निकाला गया। जिस दुकान में बदमाशों में चाकू दिखाकर रंगदारी की थी, उसके आगे ले जाकर सार्वजनिक रूप से उठक-बैठक कर माफी मंगवाई। बदमाशों से अब अपराध नहीं करेंगे, कहलाया गया। इसके बाद बदमाशों को जेल भेज दिया।


अन्य पोस्ट