धमतरी

कुरुद के क्रिकेट में खिलाडिय़ों से अधिक डांसिंग अंपायरों का रहा जलवा
12-Jan-2025 3:25 PM
कुरुद के क्रिकेट में खिलाडिय़ों से अधिक डांसिंग अंपायरों का रहा जलवा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 12 जनवरी।
कुरुद क्रिकेट अकादमी एवं अटल बिहारी क्रिकेट क्लब के बैनर तले आयोजित राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में भिलाई की टीम ने दोनर को 38 रन से हराकर 51 हजार नगद एवं ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। दूसरे स्थान पर रही दोनर   को 31हजार रुपये एवं कप अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया। 

खेल मेला मैदान में आयोजित क्रिकेट स्पर्धा में शनिवार को खेले गए फायनल मैच में ओडिशा के अंपायर पियुष कश्यप एवं रोमांचल भोई की डांसिंग अंपायरिंग ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इन दोनों ने खेल के हर फैसले को मैदान में डांस करके प्रदर्शित किया। अंपायरों के इस अनोखे अंदाज से हर फैसले के साथ दर्शकों का उत्साह दोगुना होता गया। जिसे देखकर लगा कि अब क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं, बल्कि एक बेहतरीन शो बन गया है। 

फाइनल मुकाबले में भिलाई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 143 बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दोनर की टीम 106 रन ही बना सकी। पिंटू भिलाई फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच रहे टूर्नामेंट के सबसे अच्छे गेंदबाज, बल्लेबाज सूर्या चंद्राकर कुरुद व अश्विन भिलाई तथा मैन ऑफ द सीरीज का खिताब कौशल को दिया गया। 

मैच का आंखों देखा हाल संजय ध्रुव, योगेश चंद्राकर, गोपेश यादव, उमेश साहू ने सुनाया। पुरुष्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए नपं अध्यक्ष ने आयोजकों की प्रशंसा करते हुए इस तरह की खेल प्रतियोगिता में निरंतरता लाने का सुझाव दिया। 

भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व नपं अध्यक्ष ज्योति भानु चंद्राकर ने खिलाडिय़ों की हौसला अफज़़ाई करते हुए कहा कि हार जीत के परवाह किये बगैर निरंतर खेलते हुए अपने कौशल में सुधार लाने वाला ही सच्चा खिलाड़ी होता है। इस मौके पर राइस मिल एसोसिएशन अध्यक्ष हितेन्द्र-लख्खू केला, व्यापारी संघ अध्यक्ष योगेन्द्र सिन्हा, रवि चन्द्राकर, मालकराम साहू, मनीष साहू, टुकेश साहू आदि मौजूद थे।
 


अन्य पोस्ट