धमतरी

एकल विद्यालय के 10 दिनी अभ्यास वर्ग का समापन
11-Jan-2025 6:12 PM
एकल विद्यालय के 10 दिनी अभ्यास वर्ग का समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 11 जनवरी। गत दिनों एकल विद्यालय नव आचार्य अभ्यास वर्ग (10दिवसीय) के समापन अवसर पर अतिथियों के साथ सामूहिक गायत्री मंत्र, हनुमान चालीसा का पाठ व अतिथियों की विदाई दोहा के साथ दी।

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरूण सार्वा, अध्यक्षता प्रयागचंद्र बिसेन, विशेष अतिथि डॉ.आर देवांगन, आरएल देव, एएल बनपेला, डॉ.किशोर सोम, रविशंकर दुबे, मोतीलाल दिवाकर, भागवत थे। अतिथियों ने अपने सारगर्भित उद्बोधन से सभी प्रशिक्षु आचार्यजनों को बधाई दी और प्रशिक्षण में मिले ज्ञान को अपने विद्यालय के बच्चों और गांव के विकास में उपयोग करने कहा। प्रशिक्षु आचार्य जनों ने पत्ता टूटे डाल से, पवन उड़ा ले जाय।, अब के बिछड़े कब मिले, याद बस रह जाय...के माध्यम से अतिथियों को भावुक पल से बिदाई दी। इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों के साथ संच समिति के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट