धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 10 जनवरी। धमतरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत अंगारा अंतर्गत क्लस्टर के ग्राम पंचायतों में अटल भू-जल संरक्षण के संबंध में प्रशिक्षण का आयोजन हुआ।
सभी ग्राम पंचायतों के मेट एवं रोजगार सहायक, स्व सहायता समूह की महिलाओं को जल संरक्षण एवं क्लार्ट एप का उपयोग कर भू-जल संरक्षण, भू-जल सखी चयन, अटल भू-जल योजना, कार्य के जीएमबी, आईएमबी भरना एवं गुड गवर्नेंस अंतर्गत 21 चेक लिस्ट, 7 पंजी, जॉबकार्ड संधारण, सूचना पटल जैसे कार्यों की विस्तार से जानकारी सहित उपस्थित रोजगार सहायक को मेट प्रशिक्षण दिया गया।
यह प्रशिक्षण ग्राम पंचायत स्तर पर भू-जल स्तर को बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। इस माध्यम से भू-जल में वृद्धि होगी तथा प्रभावी तरीके से निपटने में सहयोग प्रदान करेगी। अटल भू-जल योजना क्या है, देश के ऐसे क्षेत्र जहां ग्राउंड लेवल वाटर की स्थिति चिंताजनक है। वहां भू-जल स्तर को बढ़ाने के उद्देश्य से अटल भू-जल योजना शुरुआत की गई है। इस योजना का अहम लक्ष्य भू-जल स्तर में वृद्धि करना है।
इन गांवों में प्रशिक्षण
ग्राम पंचायत अंगारा, बिरेतरा, बोडऱपुरी, डाही, धौराभाठा, जुनवानी, खम्हरिया, सेमरा-डी, सेनचुवा, हंकारा, मथुराडीह, अछोटा, भोयना, जंवरगांव, लीलर, भंवरमरा, अरौद, सांकरा, गागरा, पीपरछेड़ी, बीजनापुरी, सरसोंपुरी, संबलपुर, उड़ेना, सेहराबडरी, झिरिया, छाती, लिमतरा में प्रशिक्षण हुआ।