धमतरी

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 24 दिसंबर। सोमवार की देर- शाम करीब 7.30 बजे सिहावा चौक टर्निंग में साइकिल से घर जा रही एक युवती निशा देवांगन (24) निवासी सुभाष नगर को सिक्स लेन काम के लिए डस्ट ले जा रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी। साइकिल के साथ ही युवती वाहन के नीचे फंस गई। उसे राहगीरों ने खींचकर बाहर निकाला, तब उसकी जान बची। पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन से घायल युवती को जिला अस्पताल भिजवाया।
घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग सडक़ में उतर आए थे। कहना है कि दिन-रात बड़े ट्रेलर सिहावा चौक टर्निंग से गुजरते हैं, लेकिन इस चौक में बड़े वाहनों के टर्निंग के लिए पर्याप्त जगह नहीं है। आए दिन हादसे होते हैं। टर्निंग के लिए पर्याप्त जगह बनाना चाहिए। आसपास सडक़ों से भी अवैध कब्जे को भी हटाना चाहिए।
हाईवा की टक्कर से युवक घायल
सोमवार को देर शाम को भोयना में एक तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। लोकेश्वर मरकाम (30) जवरगांव का है। वह धमतरी के टिकरापारा में रहता है। सोमवार को वह घर का काम देखकर लौट रहा था। उसे हाईवा ने टक्कर मार दी। रक्तदान ग्रुप एम्बुलेंस संस्था के शिवा प्रधान, मोनू साहू, कमल साहू ने उसे जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया।
अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मारी
मड़ई मेला घूम कर गांव लौट रहे श्यामतराई निवासी युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। मोरा निवासी हेमलाल साहू ने पुलिस को बताया कि उसका दामाद नरेन्द्र साहू (35) निवासी श्यामतराई 22 दिसंबर की सुबह 6 बजे श्यामतराई जाने निकला था। कुलिया के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर अवस्था में उसे गुरूर अस्पताल ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर किया। डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।