धमतरी

गंगरेल में डूबने से युवक की मौत
22-Dec-2024 3:42 PM
गंगरेल में डूबने से युवक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 22 दिसंबर।
डोंगरगढ़ के एक युवक की गंगरेल बांध में डूबने से मौत हो गई। पुलिस के गोताखोरों ने बांध से शव को बाहर निकाला। रूद्री थाना प्रभारी अमित बघेल ने बताया कि शनिवार को दोपहर सूचना मिली कि गंगरेल बांध के छोटे बोटिंग पॉइंट की ओर एक युवक डूब गया है। सूचना पर पुलिस पहुंची। रेस्क्यू कर बांध से पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। शव की शिनाख्त डोंगरगढ़ निवासी संगम सागर (22) के रूप में हुई। युवक कुछ दिनों से धमतरी के गंगरेल में अपने दोस्त के यहां रहता था। कुछ लोगों ने यह भी बताया कि वह वोटिंग और नाव भी सीखा करता था। जांच में पता चला कि नहाते समय डूबने से युवक की मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा गया।


अन्य पोस्ट