धमतरी

नगरी, 21 दिसंबर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पत्नी कौशिल्या साय का गुरुवार को दुगली आगमन पर दिनेश्वरी नेताम जनपद अध्यक्ष और महेन्द्र नेताम सरपंच मुनईकेरा ने दुगली रेस्ट हाऊस में स्वागत, मुलाकात किया। इस दौरान सोंढूर नहर नाली का दुगली - गट्टासिली - सिंगपुर तक विस्तार की स्वीकृति के लिए पहल करने, मदद करने का निवेदन किया। महेन्द्र नेताम ने दुगली में कॉलेज प्रारंभ करने और राष्ट्रीयकृत बैंक खोलने पर भी अपनी बात रखी। इस पर कौशिल्या साय ने सरपंच महेन्द्र नेताम को समस्त दस्तावेज के साथ रायपुर आने कहा है। सरपंच महेन्द्र नेताम ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी की धर्मपत्नी कौशिल्या देवी साय को दुगली वन प्रसंस्करण केन्द्र का भ्रमण कराया जहाँ तिखूर, आंवला कैंडी, दोना पत्तल निर्माण कर रही महिलाओं से भी मुलाकात की। इस दौरान श्यामाचरण मंडावी, सुरेन्द्र ध्रुव, अभिनव अवस्थी सहित विभागीय स्टाफ मौजूद रहे।