धमतरी

नगरी, 21 दिसंबर। जिला पंचायत सदस्य एवं कांग्रेस के युवा नेता मनोज साक्षी ने लोकसभा में बाबा साहेब अंबेडकर कें खिलाफ की गई गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी की निंदा करते हुवे कहा है कि भाजपा और आरएसएस की विभाजन कारी नीतियां हमेशा से ही संविधान विरोधी, दलित, आदिवासी विरोधी रही है। इसलिये आर एस एस ने 1949को संविधान की जगह मनु स्मृति को लागू करने को लेकर संविधान की किताब को जलाया था। अमित शाह अपने राजनीतिक पुरखों की सोच को ही आगे बढ़ाने का काम कर रहे है। श्री साक्षी ने आगे कहा की अंबेडकर से घृणा तो भाजपा और संघ परिवार शुरू से करता रहा है। इसीलिए आजकल संविधान के विपरीत शासन चलाया जा रहा है। दलित आदिवासी पिछड़े वर्ग के हितों को लगातार भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार लगातार कमजोर करने में लगी हुई है। संसद में अमित शाह ने अंबेडकर को लेकर जिस तरह की निम्न स्तर की टिप्पणी की है वो अपने आप में निंदनीय ही नहीं बल्कि आपतिजनक भी है।