धमतरी

किराना दुकान से 9.22 क्विंटल सरकारी चावल जब्त
20-Dec-2024 8:49 PM
किराना दुकान से 9.22 क्विंटल सरकारी चावल जब्त

धमतरी, 20 दिसंबर। राजस्व व खाद्य विभाग की टीम ने 19 दिसंबर को किराना दुकानों की जांच की। इसमें पीडीएस चावल की अवैध खरीदारी और भंडारण की जांच अफसरों ने की। टीम ने रिसाईपारा पूर्व, मकई चौक, भटगांव में 9 क्विंटल 22 किलोग्राम पीडीएस का चावल जब्त किया है।


अन्य पोस्ट