धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 10 दिसंबर। धोखाधड़ी केस में 4 साल से फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी भूपेंद्र सेन करीब 4 वर्षों से फरार था, जो अलग-अलग जगहों में लुक छिप कर रहा था। आरोपी के विरुद्ध वर्ष 2021 में थाना मगरलोड एवं करेली बड़ी चौकी एवं थाना कुरूद में धारा 406,409,420,34 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध था।
पुलिस चौकी करेली बड़ी थाना मगरलोड थाना कुरूद में दर्ज धोखाधड़ी मामले में थाना मगरलोड में धारा 409, 420, 34 आईपीसी एवं करेली बड़ी चौकी में धारा 420,406,34,आईपीसी तथा थाना कुरूद के अप0 क्र0 605/22 धारा 420,34 आईपीसी0 के तहत अपराध पंजीबद्ध मामले में आरोपी गणेश यादव तथा भूपेन्द्र सेन लोगों ने मिलकर कुरूद, मगरलोड, करेली बड़ी में संचालित बिहान योजना में की धोखाधड़ी करने के मामले अलग अलग शिकायत पर आरोपी गणेश यादव को पूर्व ही गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया था।
आरोपी भूपेंद्र सेन करीब 4 वर्षों से फरार चल रहा था और कोंडागांव,जगदलपुर जिलों में लुक छिप कर रह रहा था। आरोपी चोरी छिपे रात में अपने निवास कुरूद पहुंचा है। घेराबंदी कर फरार चल रहे आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश कर जेल भेजा गया।