धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 9 दिसंबर। सेजेस सिंगपुर, मगरलोड में नेवता भोज एवं सेवा निवृत्त सहायक संचालक लक्ष्मण राव मगर का सम्मान समारोह एक साथ सम्पन्न हुआ। जिला शिक्षा अधिकारी टी.आर.जगदल्ले, एस. एम.डी.सी.के सदस्य,पालक, सिंगपुर संकुल के शिक्षक एवं बच्चों की उपस्थिति में यह गरिमामय कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में सिंगपुर के शिक्षकों की ओर से गोविंद नेताम एवं रामभुवन मारकोले ने लक्ष्मण राव मगर की शिक्षकीय एवं प्रशासनिक यात्रा पर उद्बोधन देते हुए कहा कि मगर जी ने अपने कार्यकाल में शिक्षकीय एवं प्रशासनिक दायित्वों का निर्वहन भली भांति किया है। सिंगपुर विद्यालय को हमेशा उनका साथ एवं मार्गदर्शन मिला। वे सही मायने में शिक्षकों के हितैषी थे। मगरलोड में बीईओ के पद पर रहते हुए उन्होंने शिक्षकों की सारी समस्याओं का समाधान संकुलों में शिविर लगाकर किया। सेवा पुस्तिका की द्वितीय प्रति के साथ साथ शिक्षकों के सारे स्वत्वों का भुगतान नियमत: कराने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ा।
सेजेस सिंगपुर के प्राचार्य डॉ व्ही पी चन्द्रा ने इस अवसर पर अपने जन्म दिन पर नेवता भोज कराने वाले शिक्षक द्वय ललित भांडे एवं राधेश्याम साहू को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह शिक्षकों की अच्छी सोच का परिणाम है कि शिक्षक अपनी निजी खुशी एवं उत्सव को स्कूली बच्चों के साथ नेवता भोज के रूप में मना रहे हैं। स्कूल मंदिर से भी बढक़र है जहाँ साक्षात बोलने वाले भगवान रहते हैं। ऐसे में शिक्षकों की पहल अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने सभी शिक्षकों से आह्वान किया कि वे इस तरह की खुशी के उत्सव को विद्यालय में आकर मनाएं।
जिला शिक्षा अधिकारी ने इस अवसर पर बच्चों को मन लगाकर पढऩे हेतु प्रेरित करते हुए कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं के बच्चों को लक्ष्य प्राप्ति हेतु संकल्प का वाचन कराया। भव्य कार्यक्रम में सम्मान प्राप्त करने वाले मगर जी ने इस अवसर पर कहा कि उन्होंने अड़तीस साल तक शिक्षा विभाग में सेवा दी है जिसमें उनकी पत्नी संगीता मगर का परम योगदान रहा है। बच्चों को मैंने सदैव देव तुल्य मानते हुए शिक्षकों को बच्चों के हित में कार्य करने हेतु जीवन भर आह्वान किया है। पूरे सेवा काल में उन्होंने अपने दायित्व का निर्वहन जवाबदारी से किया है। उन्होंने भविष्य में भी सहयोग देने का वादा किया। मगर दम्पत्ति ने इस अवसर पर सिंगपुर सेजेस में नेवता भोज कराने की घोषणा की।
इस नेवता भोज की खासियत यह रही कि इसमें एक भी प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया गया। स्कूली बच्चों ने अपने अपने घरों से ही पत्तों से निर्मित दोना पत्तल की व्यवस्था की थी जिसका निपटान कर बागवानी में उपयोग किया जाएगा। इस गरिमामय भव्य संयुक्त कार्यक्रम में एसएमसी सदस्यों में से अध्यक्ष धनन्जय साहू,अयूब खान रिज़वी,राधेलाल सिन्हा,इशहाक खान, हरिलाल मरकाम,इकरामुद्दीन रिज़वी,डॉ हेमंत साहू, केशव साहू,हेमलाल साहू,सुनीता ध्रुव, डी पी बागड़े,दुर्योधन मरकाम,विष्णु निर्मलकर,प्रीतम यादव एवं दीप्ति ग्वाल तथा विद्यालय एवं सिंगपुर के सभी शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कल्याण कौशल एवं रामकृष्ण साहू ने किया।
इस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए विद्यालय परिसर में चंदन का पौधा लगाया गया।