धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 9 दिसंबर। चौक चौराहों एवं उचित स्थलों पर महापुरुषों की प्रतिमा स्थापित करने का समाज पर गहरा असर होता है। ये प्रतिमाएँ ही पीढिय़ों को राष्ट्र निर्माण में इन महान विभूतियों के योगदान का स्मरण कराती रहेंगी। उक्त बातें कुरुद विधायक अजय चन्द्राकर ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम दर्रा में आयोजित मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से कही।
कुरुद जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत दर्रा के युवा सरपंच त्रिलोचन साहू की पहल पर पंचायत ने गांव के सभी चौक चौराहे में महान विभूतियों की प्रतिमा लगाने का निर्णय लिया। इस शुभ काम के लिए ग्रामीणों ने अपने चहेते नेता को आमंत्रित किया। देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले नेता जी शुभाषचंद बोस, चन्द्र शेखर आजाद, खुदीराम बोस, संविधान निर्माता भीमराव आंबेडकर, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दिनदयाल उपाध्याय, भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी सहित एक दर्जन ग्रेट पर्सनालिटियों की मूर्तियों का अनावरण करते हुए पूर्व केबिनेट मंत्री श्री चन्द्राकर ने इस काम के लिए पढ़ेलिखे युवा सरपंच की पीठ थपथपाते हुए कहा कि शिक्षित और युवा पीढ़ी के हाथों में नेतृत्व की कमान हो तो उस जगह नई सोंच और उर्जा का संचार होता है।
उन्होंने बताया कि भारत सहित विश्व भर में देश की कृति स्थापित करने वाले महान समाज सुधारकों की प्रतिमा का अनावरण करने का अवसर मिलना मेरा सौभाग्य है। ये प्रतिमाएँ सदैव उनकी कालजयी शिक्षाओं की गवाही देती रहेगी।
इस मौके पर विधायक ने युवा वर्ग को कहा कि कुरुद में दो दर्जन से अधिक पीजी कोर्स वाली शासकीय महाविद्यालय के बाद अब यहाँ लॉ एवं बीएड की शिक्षा दी जाएगी। चर्रा में कृषि महाविद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, भखारा में लाईलीहुड कालेज और सिर्री में शासकीय महाविद्यालय खुलने से क्षेत्र के युवा अपने आसपास ही उच्च शिक्षा का मनचाहा कोर्स पूरा कर सकते हैं।
इस अवसर पर सिर्री मंडल प्रभारी भानु चन्द्राकर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष गौकरण साहू, पुष्पेंद्र साहू,थानेश्वर तारक, देवेंद्र, लोकेश साहू, झागेश्वर धुर्व, चन्द्रशेखर तामेश्वरी साहू, प्रतिभा, चिमन साहू आदि उपस्थित थे।