धमतरी
श्रमिक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह 19 तक
09-Dec-2024 3:18 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
धमतरी, 9 दिसम्बर। सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज से आगामी 19 दिसम्बर तक जिले में श्रमिक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है।
श्रम पदाधिकारी ने बताया कि 9 दिसम्बर को कुरूद के कोसमर्रा, 10 दिसम्बर को नगरी के बगरूमनाला, 11 को मगरलोड के बेलरदोना, 12 को नगरी के राजपुर (कमारपारा), 13 को धमतरी के अछोटा, 14 को नगरी के नवागांव कसपुर, 15 को कुरूद के सकरी, 16 को भोथली, 17 को धमतरी के आमदी, 18 को कुरूद के भखारा और 19 को मगरलोड के सिंगपुर में श्रमिक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे