धमतरी

आरक्षक भर्ती फिर शुरू, 22 सौ अभ्यर्थियों में से 7 सौ शामिल
09-Dec-2024 2:14 PM
आरक्षक भर्ती फिर शुरू, 22 सौ अभ्यर्थियों में से 7 सौ शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 9 दिसंबर। आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा फिर से शुरू हुई है। रविवार 8 दिसंबर को महासमुंद जिले के 2200 अभ्यर्थी को बुलाया गया था, जिसमें से 698 अभ्यर्थी शामिल हुए। इन सभी की दस्तावेजों की जांच एवं नापजोख हुई, जिसमें 78 अभ्यर्थी अपात्र हो गए। जिसमें 620 अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा हुई।

पुलिस लाईन रूद्री में पुलिस आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा प्रक्रिया पुन: शुरू हुई है।

एसपी आंजनेय वाष्र्णेय एवं भर्ती कमेटी के सदस्यों की उपस्थिति में महासमुंद जिले के 2200 अभ्यर्थियों को बुलवाया गया था।

 लगभग 698 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जिनके दस्तावेजों की छानबीन परीक्षण किया गया। 

नाप जोख किया गया, जिसमें 78 अभ्यर्थी अपात्र पाए गए, 620 अभ्यर्थी ही पात्र मिले। जिनका 100 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, गोला फेंक, लंबी कूद, ऊंची कूद सहित शारिरिक दक्षता परीक्षा ली गई है।

कुछ अपात्र एवं कुछ अभ्यर्थी के दस्तावेज में खामी मिली है, उन अभ्यर्थियों द्वारा दावा आपत्ति (अपील) की जा रही है, जिसका पुलिस अधीक्षक धमतरी एवं भर्ती कमेटी द्वारा लगातार निराकरण किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट