धमतरी

सडक़ हादसे में बाइक सवार छात्र की मौत, दूसरा गंभीर
08-Dec-2024 2:07 PM
सडक़ हादसे में बाइक सवार  छात्र की मौत, दूसरा गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 8 दिसंबर।
सनौद काली मंदिर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूल से घर लौट रहे एक छात्र की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार दूसरा छात्र घायल है। 
पुलिस के मुताबिक बालोद जिले के अरमरीकला आत्मानंद स्कूल का छात्र उज्जवल साहू (16) और खेमेन्द्र कतलाम स्कूल गए थे। दोनों को घर जाते वक्त सनौद काली मंदिर के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दोनों छात्र घायल हुए। राहगीरों की मदद से शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उज्जवल साहू को मृत घोषित कर दिया। खेमेन्द्र कतलाम का इलाज जारी है।
 


अन्य पोस्ट