धमतरी
11 को बांधा मड़ाई
07-Dec-2024 2:40 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नगरी, 7 दिसंबर। प्रतिवर्षानुसार की भाँति नगरी ब्लॉक के ग्राम बाँधा की आदिशक्ति बारहपाली देवी अलसाईन माई का फूल मड़ाई दिनांक 11 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है। मंडाई पर्व के दौरान क्षेत्र के बारह ग्रामों की देवी देवताओ का आगमन होगा। और परंपरा अनुसार सेवा होगी। रात्रि में मनोरंजन के लिए जय शेरावाली मां छत्तीसगढ़ी नाचा कार्यक्रम, मावलीभाटा उड़ीसा का आयोजन भी ग्रामवासियों द्वारा किया जा रहा है। उक्त जानकारी ग्राम व्यवस्था समिति के सचिव हरक मंडावी ने दी है ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे