धमतरी

ट्रक की टक्कर से पिकअप पलटी, 12 जख्मी
07-Dec-2024 2:21 PM
ट्रक की टक्कर से पिकअप पलटी, 12 जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 7 दिसंबर।
महाराष्ट्र के अकोला से व्यापार करने पुरूर स्थित राजाराव पठार वीर मेला आ रही पिकअप को ट्रक ने टक्कर मारी। पिकअप धमतरी-भखारा स्टेट हाईवे पर पलटी, जिसमें 12 लोगों को चोटें आई हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इनमें 3 लोग गंभीर है।

सडक़ दुर्घटना कल दोपहर करीब 2 बजे की है। मूर्तजापुर से पिकअप सीजी 04 टीटी 3873 व बोलेरो पिकअप सीजी 04 एनयू-6146 से 20 से अधिक लोग राजाराव पठार वीर मेला आ रहे थे। वे लोग सजावटी फूल, झूमर, दरवाजे का पर्दा आदि का व्यापार करते हैं। भखारा के एसबीआई बैंक के पास पीछे से ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी। इससे पिकअप डिवाइडर और साइन बोर्ड से टकराकर पलट गई। हादसे में 12 लोगों को चोटें आई हैं।

पिकअप सवार अंकित पवार (13), सुषमा पवार (34), माला पवार (35), टुकला बाई, अंकित वासुदेव (15), बेचुस भोसले (30), हीरामणि वर्मा, वरली पवार, आशीष पवार, बेबी आइस (6), कपिल घोसले (4), बुजुर्ग महिला पुकाला बाई (80) को चोट आई हैं। इनमें से सुषमा पवार, अंकित वासुदेव पवार और आयुष की हालत गंभीर है। 

पिकअप को टक्कर मारने के बाद ट्रक बेकाबू हो गया। भागते समय एक साइकिल को भी रौंद कर धमतरी की ओर फरार हो गया। साइकिल मालिक शोभित राम निषाद दुकान के सामने साइकिल रखकर अंदर घुसा था, इस वजह से उसकी जान बच गई। भखारा टीआई लेखराम ठाकुर ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर कर घटना की जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट