धमतरी
तबीयत बिगडऩे पर गिरा हाथी शावक, इलाज जारी
07-Dec-2024 2:18 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
धमतरी, 7 दिसंबर। उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में पोटाश बम से जख्मी हुआ हाथी शावक की तबीयत फिर से बिगड़ गई है। 6 दिसंबर को तोरेंगा रेंज में अचानक जमीन में शावक गिरकर लेट गया।
उपनिदेशक वरूण जैन ने जंगल सफारी के डॉक्टर से संपर्क किया। डॉ. मुरुगन, सहायक रमाकांत को बुलाया गया। उन्होंने सहयोगी टीम के साथ 3 घंटे से अधिक समय तक शावक का इलाज किया। करीब 10 ग्लूकोज की बोतल चढ़ाई गई। इंजेक्शन भी दिया। शावक की निगरानी के लिए अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। ज्ञात हो कि सिकासेर दल की थर्मल व सामान्य ड्रोन कैमरे से निगरानी हो रही है। हाथी एक साथ और घने जंगल में होने से गिनती नहीं हो सकी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे