धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 25 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार 50 से अधिक सदस्य बनने वाले सदस्य को सक्रिय सदस्य बनने के अभियान के मंडल प्रभारी रूपेंद्र साहू द्वारा मंडल नगरी के ऊर्जावान वरिष्ठ भाजपा नेता अधिवक्ता तुलसी राम साहू छिपली को सक्रिय सदस्यता का फार्म जमाकर कर सक्रिय सदस्य बनाया।
ज्ञात हो कि बचपन से संघ विचार धारा से प्रवाहित वर्ष 1989-90 से युवा अवस्था से ही भाजपा के प्रति रुझान से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुडक़र एवं वर्ष 2003 से सक्रिय राजनीति से भाजपा में विभिन्न पदों पर दायित्वों का निर्वहन करते आ रहे अधिवक्ता तुलसी राम साहू संयोजक शक्तिकेन्द्र छिपली एवं जिला मीडिया प्रभारी विधि प्रकोष्ठ को सक्रिय सदस्य बनाते समय युवा भाजपा नेता जितेंद्र गोलू मण्डावी, वरिष्ठ मीडिया प्रतिनिधि राजू पटेल भी उपस्थित रहे।