धमतरी

च्वाइस सेंटर से नगदी व मोबाइल चोरी, गिरफ्तार
22-Oct-2024 3:17 PM
च्वाइस सेंटर से नगदी व मोबाइल चोरी, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 22 अक्टूबर। सिहावा के रजा च्वाइस सेंटर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। न्यायालय में पेश करने के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

सिहावा थाना प्रभारी उमाकांत तिवारी ने बताया कि बीते 16-17 अक्टूबर की रात सिहावा में रजा च्वाइस सेंटर से अज्ञात चोर ने ताला तोडक़र दुकान से नगदी 38 हजार व एक मोबाइल चोरी की।

प्रार्थी तबस्मुन रिजवी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ एफआईआर किया। इसके बाद जांच शुरू की। आसपास दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला गया। तकनीकी साक्ष्य के आधार पर छोटूराम सोनवानी (24) निवासी सिहावा को हिरासत में लिया। पूछताछ में चोरी करना स्वीकारा। उसके पास से सब्बल, टूटा ताला, नगद 33100 रुपए व मोबाइल जब्त किया है। दोपहर बाद आरोपी छोटूराम सोनवानी को न्यायालय में पेश किया, जहां से रिमांड पर जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट