धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 20 अक्टूबर। निर्धन छात्र सहायता कोष कुरूद के सदस्यों ने शनिवार को दो छात्राओं को व्यावसायिक शिक्षा के लिए पचास हजार रुपए सहायता राशि प्रदान की।
निर्धन छात्र सहायता कोष प्रमुख वेदनाथ चंद्राकर ने बताया कि छात्रा श्वेता पिता पूरंजन सिन्हा सिवनीकला को एम. फार्मा के लिए और मानसी पिता महेश कुर्रे बगौद को बीएड की पढ़ाई के लिए प्रत्येक को 25,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई। ताकि इन छात्राओं को अपनी व्यावसायिक शिक्षा पूर्ण करने में मदद मिले।
उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य जरूरतमंद छात्रों को व्यवसायिक शिक्षा के अवसर प्रदान करना है, ताकि वे अपने सपनों को पूरा कर सकें। इस अवसर डीपी देवांगन, एनएल चंद्राकर, कुलेश्वर सिन्हा, धनेश्वर निर्मलकर, एनएस ध्रुव, अविनाश साहू, जुगल किशोर, विनीता साहू, दुविका ठाकुर, कविता नागवानी आदि उपस्थित थे।