धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 20 अक्टूबर। जिले में 5 रेत खदानें ही जिले में संचालित है। इनमें दोनर, दर्री, बारना, परेवाडीह, सोनेवारा शामिल हैं। वर्षाकाल के बाद 16 अक्टूबर से इन खदानों से रेत निकासी की अनुमति हैं, लेकिन कुछ माफियाओं द्वारा महानदी में जगह-जगह अवैध खदान संचालित कर रेत निकाल रहे है। अंधेरे में नदी तटीय गांवों में बाकायदा जेसीबी, चैन माउंटेन मशीन उतार कर रेत की चोरी का खेल चल रहा है।
शिकायत पर खनिज विभाग की टीम ने बिरेझर क्षेत्र, चर्रा, दोनर मार्ग में 8 हाइवा वाहनों को जब्त किया। खनिज निरीक्षक जितेन्द्र चन्द्राकर ने कहा कि अवैध रेत खदान, परिवहन के खिलाफ कार्रवाई जारी है। 2 दिन पहले 8 हाइवा व एक जेसीबी जब्त किया है। इन वाहनों पर कार्रवाई होगी।
इन गांवों में हो रहा अवैध रेत खनन
रात के अंधेरे में लड़ेर, सेमरा-बी, नारी, सारंगपुरी, दरगहन महानदी में अवैध रेत खनन जारी है। रोजाना सैकड़ों ट्रीप रेत चोरी हो रही है। माड़मसिल्ली के पास बगरूम नाला में एक रेत माफिया मुरूम की रायल्टी पर्ची से हाइवा में रेत महाराष्ट्र सप्लाई कर रहा है, लेकिन जिला प्रशासन मौन है। भोयना और शकरवारा में रेत का अवैध भंडारण जारी है। भोयना में हाईस्कूल पीछे व शकरवारा में स्वागत गेट के पास ही रेत डंप माफियाओं ने किया है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना खनिज विभाग को दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही।