धमतरी

दशहरे के दूसरे दिन मंदर माई से निकली ज्योत जवारा यात्रा
14-Oct-2024 3:07 PM
दशहरे के दूसरे दिन मंदर माई से निकली ज्योत जवारा यात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 14 अक्टूबर। मराठापारा स्थित मंदर माई मंदिर से 13 अक्टूबर को शाम 5 बजे ज्योत-जवारा विसर्जन शोभायात्रा निकली। सिर पर ज्योति कलश लेकर युवतियां चल रही थीं।

शोभायात्रा के आगे पारंपरिक बाजे के साथ मुंह, जीभ में सांगा-बाना लेकर 10 से अधिक युवा नाचते-झूमते शोभायात्रा में शामिल हुए। सबसे आगे मंदर माई ध्वज लेकर युवा चल रहे थे। पारंपरिक बाजे की धुन पर शोभायात्रा विंध्यवासिनी मंदिर से शीतला माता मंदिर पहुंची। रास्ते भर महिलाएं झूमते हुए चलती रहीं।

मंदर माई की ज्योत जवारा विसर्जन यात्रा दशहरे के दूसरे दिन निकाली गई। मराठापारा से निकली शोभायात्रा रात 9 बजे विंध्यवासिनी मंदिर पहुंची। यहां से शीतला माता मंदिर के पास शीतला तालाब में विसर्जन किया गया। शोभायात्रा मराठापारा से होते हुए बम्लेश्वरी चौक के पास निकली, जो गणेश चौक, रामबाग से विंध्यवासिनी मंदिर पहुंची। महिलाओं ने सिर पर ज्योत जवारा लेकर करीब 2 किमी की दूरी 4 घंटे में पूरी की। रास्ते भर श्रद्धालु सांगा-बाना लेकर देव बाजे की थाप पर झूमते रहे।


अन्य पोस्ट