धमतरी

मंदिर पहुंचे भालू के साथ 2 शावक
08-Oct-2024 3:18 PM
मंदिर पहुंचे भालू के साथ 2 शावक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 8 अक्टूबर। श्री गणेश मंदिर बारहपाली गढड़ोंगरी में शारदीय नवरात्रि की धूम है। 6 अक्टूबर को संध्या सेवा, पूजा-आरती के समय भालू पहुंच रहे हैं। उन्हें पुजारी नारियल, इलाइची दाना प्रसाद दे रहे हैं। पुजारी और स्थानीय लोगों ने बताया कि भालू पहाड़ी से उतरकर मंदिर आते हैं। प्रसाद खाने के बाद मंदिर परिसर का चक्कर लगाकर वापस लौट जाते हैं। दावा है कि श्रद्धालुओं को कोई नुकसान अब तक नहीं पहुंचाया है। समिति द्वारा देखरेख कर सुरक्षित रखते हैं।


अन्य पोस्ट