धमतरी

आंगनबाड़ी केन्द्र का भूमिपूजन
08-Oct-2024 3:03 PM
आंगनबाड़ी केन्द्र का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 8 अक्टूबर। ग्राम मोंदे में नवीन आंगनबाड़ी केंद्र के लिए भूमिपूजन मुख्य अतिथि मन्नू यादव सभापति जनपद पंचायत नगरी ने किया। इस अवसर पर सरपंच मिथलेश कुमार श्रीमाली, किसन लाल कश्यप , तरुण कश्यप, लक्ष्मी कश्यप , देवी राम, माधव कश्यप, डोमार शांडिल्य , रजुला बाई, सत्या नाग, आहिल्या जलधर, कुलदीप कश्यप,  पंचायत सचिव अनित ध्रुव, सहित ग्रामीणों की उपस्थिति रही।


अन्य पोस्ट