धमतरी

टेबल टेनिस: 75 प्लस में ओबेराय व 40 प्लस में रजनीश ने जीता खिताब
25-Sep-2024 4:06 PM
टेबल टेनिस: 75 प्लस में ओबेराय व  40 प्लस में रजनीश ने जीता खिताब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 25 सितंबर।  जिला टेबल टेनिस संघ ने प्रथम छत्तीसगढ़ मास्टर्स रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन गुजराती समाज भवन में किया। इसमें प्रदेशभर से 105 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया।

रोमांचक मुकाबले में 40 प्लस वर्ग में रजनीश व 75 प्लस में ओबेराय ने खिताब अपने काम किया। प्रतियोगिता के सुपर सीनियर मैच सिटी क्लब के टेबल टेनिस हॉल में कराए गए। पहले लीग मैच फिर सुपर लीग मैच व बाद में क्वार्टर फाइनल सेमीफाइनल और फाइनल मैच हुए।

मुख्य अतिथि डॉ. प्रभात गुप्ता व डॉ. अनिल रावत थे। दोनों अतिथियों ने सभी विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित किया। धमतरी जिला टेबल टेनिस संघ की ओर से मुख्य अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।  फाइनल में रोमांचक खेल में अपने प्रतिद्वंदी को मात देकर 40 प्लस वर्ग में रजनीश ओबेरॉय दुर्ग ने खिताब जीता। द्वितीय शैलेष डागा रायपुर, तृतीय जतीन सोनी रायपुर, 50 प्लस वर्ग में संजय दुबे बिलासपुर विजेता बने। द्वितीय राजेश अग्रवाल रायपुर, तृतीय संजय लाहेजा, महिला वर्ग 40 प्लस में दिव्या आमदे रायपुर प्रथम, शिखा कामडे द्वितीय, प्रमिला देवांगन रायपुर तृतीय, 50 प्लस वर्ग में सोनिका दुर्ग प्रथम, प्रमिला ठाकुर रायपुर द्वितीय, प्रभा सेठिया राजनांदगांव तृतीय रही।  60 प्लस वर्ग में रेणुका रायपुर प्रथम, गौरी द्वितीय व ईरा पंथ रायपुर तृतीय रही। पुरुष वर्ग में 65 प्लस में के रविशंकर बिलासपुर प्रथम, पीएन मजूमदार रायपुर द्वितीय, अजीत बंजारे रायपुर तृतीय रही।

60 प्लस में सुशांत रायपुर प्रथम, गिरीराज रायपुर द्वितीय, सुरेश सादिजा रायपुर तृतीय, 70 प्लस में प्रथम खडग़ सिंह रायपुर प्रथम, राम सांवले दुर्ग द्वितीय, प्रकाश सिंग धमतरी तृतीय रहे। 75 प्लस वर्ग में प्रथम एचके ओबेरॉय दुर्ग प्रथम, भगत अग्रवाल रायपुर द्वितीय तथा प्रदीप सूद दुर्ग तृतीय रहे।


अन्य पोस्ट