धमतरी

माता -पिता की स्मृति में लगाए पौधे
24-Sep-2024 5:40 PM
माता -पिता की स्मृति में लगाए पौधे

कुरुद, 24 सितंबर। सेवा पखवाड़ा के तहत पारख परिवार द्वारा एक पेड़ मां के नाम पर पौधरोपण कर सभी को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

भखारा कृषि उपज मंडी परिसर में पीएम मोदी के एक पेड़ माँ के नाम आह्वान पर पारख परिवार ने स्व. रानूलाल, केसर देवी, मोतीलाल की स्मृति में ट्री गार्ड सहित आम और कदंब के पौधे रोपे और उनके संरक्षण का संकल्प लिया। इस मौके पर भाजपा नेता हरख पप्पू जैन ने कहा कि पेड़ पौधों का महत्व सनातन धर्म में प्रारंभ से है। पूरी सृष्टि को चलाने की क्षमता इनमें होती है। हमें पौधे लगाने की गिनती पर ध्यान देने की बजाए एक पौधा लगाकर उसके बढ़ते तक संरक्षण पर ध्यान देना होगा। तभी हम बढ़ते प्रदूषण, ग्लोबल वार्मिंग, गर्मी आदि तकलीफों से छुटकारा पा सकते हैं। पारख फैमिली ने भी पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को जन जागरण का हिस्सा बनने अपील की।  इस अवसर पर पदम पारख , बिदेशी राम साहू, मनोहर लाल सोनवानी, कृष्णकुमार निर्मलकर , प्रभा बाई आदि उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट