धमतरी

वृहताकार कृषि साख सहकारी समिति कुरुद में वार्षिक आमसभा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद,23 सितंबर। सफलता के शानदार 86वीं सालगिरह मना रही वृहताकार कृषि साख सहकारी समिति कुरुद द्वारा वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया। जिसमें आय-व्यय का लेखा जोखा पेश कर बेहतर लेन-देन करने वाले किसानों को सम्मानित किया गया। तीन गाँव के तीन हजार से अधिक अंशधारियों वाली इस संस्था अतिथियों ने किसान हित में अपने विचार व्यक्त किया।
कुरुद वृहताकार कृषि साख सहकारी समिति पंजीयन क्रमांक 660 के प्रबंधक त्रिलोचन बाँसकर ने किसानों को सालानाआय व्यव की जानकारी दी। उन्होंने धान खरीदी के लिए पर्याप्त जगह नहीं होने का उल्लेख करते हुए अंशधारियों के हित में उठाए जाने वाले कदमों के लिए सुझाव माँगा।
जिला सहकारी बैंक कुरूद शाखा प्रबंधक टी.के.बैस ने बताया कि समिति अपना 86 वां कार्यकाल पूरा कर रही है। इस समिति में 3166 सदस्य है जिसमे 859 ऋणी तथा 2307 अऋणी सदस्य है। समिति की कार्यशील पूंजी 352 लाख रुपये से अधिक है। इस वृतीय वर्ष में हमने 366 लाख से ऊपर का ऋण वितरित किया और 81125 लाख क्विंटल से ऊपर की धान खरीदी की, जिससे 22.60 लाख रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है।
उन्होंने सीएसी के बारे बताया कि ग्रामीणो को अब बिजली बिल, पैन कार्ड, केसीसी, मोबाइल रिचार्ज, रेलवे टिकट, एलपीजी बुकिंग आदि के लिए शहर जाने की आवश्यकता नहीं है। वे अब अपनी समिति में ही ये सभी काम करवा सकेंगे। जिससे उनका समय व पैसे की बचत होगी। इसके अलावा माइक्रो एटीएम से किसान 10000 तक जमा एवं आहरण भी कर सकेंगे। बैंकों में बोनस राशि जमा होने व सम्मान निधि की राशि आहरण करने वाली भीड़ से भी छुटकारा मिलेगा। किसानों को 35 तरह की सुविधाएं कॉमन सर्विस सेंटर में मिलेंगी।
अतिथि उद्बोधन में किसान नेता चंद्रशेखर चंद्राकर ने बताया कि सभी समितियों में 1 सितम्बर से कार्य प्रारंभ हो चुका है। प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद से शहर में मिलने वाली सुविधा अब किसानों को गांव में ही मिल रही है। उन्होंने ने बैठक एवं आडिट व्यवस्था में सुधार का सुझाव देते हुए किसानों को उपलब्ध सेवाओं का लाभ उठाने की बात कही।
इस अवसर पर पर्यवेक्षक चन्द्रकुमार साहू, कम्प्यूटर आपरेटर रमाकांत सेन ईश्वरी साहू, चंद्रहास निर्मलकर, जीवन साहू, कमल सोनी, विजय,यशवंत, कुलदेव, रमेश ध्रुव आदि किसान उपस्थित थे।