धमतरी

परिजनों ने हत्या की आशंका जताई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 22 सितंबर। नारी के ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष ननकूराम साहू की लाश उसी के खेत में मिली है। घटना स्थल से पुलिस ने डिस्पोजल, शराब की खाली शीशी, चखना बरामद किया।
परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही पुलिस मामले पर आगे की जांच करेंगी। ग्रामीणों के साथ परिजन शनिवार को कुरूद थाना पहुंचकर निष्पक्ष जांच की मांग की है।
कुरूद पुलिस के मुताबिक नारी में विश्वकर्मा जयंती के दिन 17 सितंबर को ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष ननकू राम साहू (49) दोपहर 12 बजे से घर निकला था। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन नहीं मिला। 18 सितंबर को सुबह खेत जाने के रास्ते में उसकी लाश मिली। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जांच-पड़ताल की। ननकू राम की लाश उसी के खेत में मोटर पंप के पास मिली है। उसके नाक से झाग निकला था। शरीर में किसी भी जगह पर चोट या जख्म अथवा किसी प्रकार से हाथापाई का कोई भी निशान नहीं था।
घटनास्थल पर पड़ी लाश से कृषि दवाई की बदबू आ रही थी। साथ ही उस जगह पर शराब की 6 खाली शीशी, डिस्पोजल और चखना की प्लेट मिले। आशंका है कि उसके साथ कुछ और भी लोग थे जो साथ बैठकर शराब पीकर भाग गए। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
थाना प्रभारी अरुण साहू ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी नहीं मिली है। रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे जांच, कार्रवाई होगी। गांव में कुछ लोगों से पूछताछ हुई है। सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी खंगाली जाएगी।