धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 20 सितंबर। अनंत चतुर्दशी के मौके पर ग्राम खपरी में नव युवा सतनामी समिति के तत्वावधान में आयोजित छत्तीसगढ़ी नाचा गम्मत कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष शारदा साहू ने नाचा का छत्तीसगढ़ी कल्चर से अटूट रिश्ता बताते हुए कहा कि नाचा कलाकार दशकों से मनोरंजन के साथ-साथ समाज को जागरूक करने का काम कर रहे हैं।
कुरुद जनपद अंतर्गत खपरी बंगोली में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद अध्यक्ष शारदा लोकनाथ साहू ने कहा कि नाचा कार्यक्रम छत्तीसगढ़ी कला की आत्मा है।
आजकल तो कई किस्म के फूहड़ कार्यक्रम होने लगे हैं?। लेकिन पहले किसी भी पर्व या खुशी के मौके पर नाचा कराया जाता था। जिससे हमे छत्तीसगढ़ी बोली, भाखा व पौराणिक कथाओं एवं संदेशप्रद बातो की जानकारी होती थी। युवाओं को गांव, समाज के प्रति कुछ करने की इच्छा शक्ति का विकास होता था। साथ ही नाचा के माध्यम से भाईचारा, समरसता का भावना जागृत होती थी। लेकिन आज के तामझाम वाले प्रोग्राम में वो बात नहीं है।
इस अवसर पर भखारा ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राजू साहू, सरपंच नारायण साहू, देवकुमार, होरी लाल वर्मा, सुमित केसरी, अशोक, शैलेंद्र, भुनेश्वर मोंटी, अनिल, कुलदीप, संतोष, आर्यन, खिलेश आदि ग्रामवासी उपस्थित थे।