धमतरी

नम आंखों से दी गई बप्पा को विदाई
19-Sep-2024 4:01 PM
नम आंखों से दी गई बप्पा को विदाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 19 सितंबर। समीपस्थ ग्राम गोरेगांव में स्नेह बाल गणेश उत्सव समिति गांधी चौक पारा द्वारा 14 वर्ष के साथ गणपति उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर हवन पूजन-अर्चन कर बप्पा को दूसरे दिन नम आंखों से विदाई दी गई ।

11 दिन तक चलने वाले इस आयोजन का ग्रामवासियों में खूब लुफ्त उठाया। एवं प्रतिदिन ग्राम के महिलाओं द्वारा रात्रि में रामायण का सुंदर पाठ किया गया।

गणपति विसर्जन की शोभायात्रा में भारी संख्या में ग्रामीणों ने उपस्थित होकर नाचते गाते नगर भ्रमण कर गणपति जी की जयकारों एवं गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी या के नारे के साथ ग्राम के स्थानीय खोरा मांझी तालाब में विसर्जन किया गया।

इस अवसर पर समिति के संरक्षक जयदेव यदुराज, भूपति यदुराज, सदस्य ऋषि साहू, हिमांशु, प्रशांत, खेमन, अभिषेक, दिव्यांश, कल्याणी, पूर्वी, लीना, लक्की, दीक्षा, समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट