धमतरी

60 स्वच्छता समूह की महिलाओं को उपकरण देकर किया सम्मान
19-Sep-2024 3:51 PM
60 स्वच्छता समूह की महिलाओं को उपकरण देकर किया सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 धमतरी, 19 सितंबर। आवास सम्मेलन व स्वच्छता ही सेवा-2024 स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उद्बोधन 17 सितंबर को हुआ। वर्चुअल कार्यक्रम रुद्री में जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने उत्साह के साथ देखा व सुना। कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र के 50 और शहरी क्षेत्र के 10 स्वच्छता समूह की महिलाओं को सुरक्षा उपकरण देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि कुरुद विधायक अजय चंद्राकर थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की परिकल्पना है कि वर्ष-2047 तक देश को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में खड़ा करना है। यह तभी संभव हो सकता है, जब देश के प्रत्येक नागरिक इसके लिए प्रयास करें। उन्होंने कहा कि पहली लड़ाई हमने जिले को ओडीएफ जिला बनाने के लिए लड़ी थी, जिसे हम जीत चुके हैं। दूसरी लड़ाई हम हमारे आसपास साफ-सफाई के लिए लड़ेंगे और निश्चित ही उसमें भी हम आप सभी के सहयोग से विजयी रहेंगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को अपनी आदत व व्यवहार में शुमार करें। स्वच्छता से स्वास्थ्य और स्वास्थ्य से स्वच्छता आती है।

स्वीकृति प्रमाण पत्र का वितरण

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले के ऐसे हितग्राही जिनका प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ है, उन हितग्राहियों को प्रमाण पत्र जनप्रतिनिधियों ने सांकेतिक रूप से आवास प्रमाण पत्र प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि जिले में ग्रामीण क्षेत्र के लिए 8 हजार 874 आवास स्वीकृत किए गए है। वहीं शहरी क्षेत्र के 1708 आवास का गृह प्रवेश किया गया। इस प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में 106 करोड़ 48 लाख और शहरी क्षेत्र के लिए 38 करोड़ 60 लाख स्वीकृत किए गए है। कार्यक्रम में उपस्थितजनों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।

विभागीय स्टॉल भी लगाया

कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य एवं आयुष्मान कार्ड पंजीयन शिविर, श्रम विभाग द्वारा श्रमिक कार्ड पंजीयन, आयुर्वेद विभाग द्वारा आयुर्वेद पद्धति से लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं आधार पंजीयन शिविर लगाए गए थे। इससे ग्रामीणों ने लाभ लिया। कार्यक्रम में स्वच्छता के क्षेत्र के बेहतर कार्य करने वाले ग्राम पंचायत परसतराई और कोर्रा के सरपंच को भी सम्मानित किया गया।


अन्य पोस्ट