धमतरी
नेशनल लोक अदालत 21 को, लिंक व खंडपीठ का गठन
19-Sep-2024 3:08 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
धमतरी, 19 सितंबर। साल का तीसरा हाईब्रिड वर्चुअली द फिजिकली नेशनल लोक अदालत 21 सितंबर को होगी। इसके लिए जिला न्यायालय धमतरी, व्यवहार न्यायालय कुरूद व नगरी के लिए खंडपीठ बनाई है। खंडपीठ 1 में प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश धमतरी, खंडपीठ 2 में परिवार न्यायालय धमतरी, खंडपीठ 3 जिला व अपर सत्र न्यायाधीश, श्रम न्यायाधीश, खंडपीठ 4 मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट धमतरी, खंडपीठ क्रमांक-5 द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी धमतरी, खंडपीठ क्रमांक-6 व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी कुरूद एवं खंडपीठ क्रमांक-7 प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी, धमतरी के न्यायालय में अति. न्यायाधीश नगरी का गठन किया है, प्रत्येक खंडपीठ के लिए 2 सदस्यों की नियुक्ति है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे