धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 19 सितंबर। आमापारा वार्ड के बनिया तालाब पार में गणेश विसर्जन के दौरान मारपीट हो गई। विवाद के बाद 3 युवकों ने मिलकर धारदार हथियार से कमलेश नामक युवक पर हमला किया। उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घायल युवक की रिपोर्ट पर 3 आरोपी निखिल, बाबू और कुणाल के खिलाफ धारा 115(2), 296,3(5), 351(3) के तहत अपराध दर्ज हुआ है।
कोतवाली टीआई राजेश मरई ने बताया कि जिला अस्पताल में भर्ती घायल युवक कमलेश ध्रुव का पुलिस ने बयान दर्ज किया है। 17 सितंबर की देर शाम गणेश विसर्जन करने बनिया तालाब आमापारा गया था। शाम करीब 7.20 बजे तालाब में गणेश विसर्जन कर रहा था। इसी बीच निखिल, बाबू और कुणाल आए और रंजिश को लेकर विवाद करते हुए मारपीट की। जान से मारने की धमकी देकर बाबू और कुणाल ने उसकी बेरहमी से पिटाई की। इसके बाद निखिल ने लोहे के हथियार से हमला किया।