धमतरी

कुपोषण से निपटने में वजन तिहार सहायक-परमेश्वरी
19-Sep-2024 2:14 PM
कुपोषण से निपटने में वजन तिहार सहायक-परमेश्वरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 19 सितंबर।
स्वास्थ्य एवं महिला, बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों में इन दिनों वजन तिहार मना नन्हे मुन्ने बच्चों के स्वास्थ्य एवं कुपोषण का ध्यान रखा जा रहा है। जिसके तहत जोरातराई के आंगनबाड़ी केंद्र में 0 से 6 वर्ष तक के सभी बच्चों को वजन माफ कर उनकी आयु के हिसाब से शरीर के ग्रोथ का पता लगाया गया। 

कुरुद जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत जोरातराई के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक1,2,एवं 3 में वजन तिहार का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जनपद सभापति परमेश्वरी साहू ने बताया कि छोटे बच्चों में कुपोषण एक गंभीर समस्या हैं। कुपोषित बच्चों का शारीरिक मानसिक बौद्धिक एवं सामाजिक विकास अवरुद्ध होने से उनका संपूर्ण जीवन प्रभावित हो जाता है । कुपोषण के रोकथाम एवं निदान तथा नौवनिहाल के पोषण स्तर को परखने सरकार द्वारा वजन त्यौहार का आयोजन स्वास्थ्य एवं महिला, बाल विकास द्वारा कराया जा रहा है।

आंगनबाड़ी सुपरवाइजर नीता चंद्राकर ने बताया कि 0 से 6 वर्ष तक बच्चों को वजन माफ कर उनकी आयु के हिसाब से शरीर का ग्रोथ पता लगाने वजन तिहार मनाया जा रहा है। ग्राम पटेल महेंद्र साहू ने इस मुहिम में हर तरह से सहयोग देने का भरोसा दिलाया। 

इस अवसर पर किरण साहू, सीमा पटेल, ललिता साहू, निर्मला निषाद, सुखवती साहु, हेमा वैष्णव, कमलेश मिश्रा, नीलम साहू, जागेश्वरी बघेल, मंजूलता, मालती ठाकुर, पार्वती ध्रुव, कनकदुलारी, उमा, डिगेश्वरी, तृषनी तारक, सुलोचनी, पार्वती साहू, रुक्मणी, ज्योति, राधा, भिणेश्वरी निषाद, चंद्रिका साहू, पूजा निर्मलकर, देवकुमारी, थानेश्वरी, पोषण साहू, खेमिन यादव आदि उपस्थित थीं।
 


अन्य पोस्ट