धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 18 सितंबर। घर के सामने 2 युवकों ने प्रसूता महिला को अपशब्द कहकर धारदार हथियार से हमला किया। दोनों युवकों ने कैंची मारा। घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। केस दर्ज कर पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा है। यह घटना शहर के विंध्यवासिनी वार्ड की है।
कोतवाली टीआई राजेश मरई ने बताया कि 15 सितंबर की रात 7.30 बजे विंध्यवासिनी वार्ड निवासी दानेश्वरी पति संतोष सारथी अपनी नानी माया ढीमर के साथ घर के सामने खड़ी थी। इस बीच बजरंगी निर्मलकर अपशब्द कहा। दानेश्वरी ने मना किया, तो कैंची से हमला किया। महिला के पेट और जांघ में चोटें आई है। परिजनों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दानेश्वरी ने बताया कि 14 दिन पहले ही उसका प्रसव हुआ है। बच्चे की तबीयत ठीक नहीं होने पर रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दानेश्वरी सारथी ने बताया कि बजरंगी निर्मलकर के साथी जिला अस्पताल पहुंचकर उसे राजीनामा करने धमकाया। एफआईआर कराने पर तेजाब फेंकने की धमकी दी। माधुरी साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
उन्होंने बताया कि 16 सितंबर की शाम करीब 4 बजे वह अपने घर में थी, तभी बजरंगी निर्मलकर और उसका भांजा रवि निर्मलकर दोनों घर के अंदर घुसकर गवाही नहीं देने के लिए धमकाया। अपशब्द कहा और साइकिल, स्कूटी में तोडफ़ोड़ की। मारपीट भी की गई। टीआई राजेश मरई ने बताया कि आरोपी महेश निर्मलकर उर्फ बजरंगी पिता बिसनाथ निर्मलकर 39 साल विंध्यवासिनी वार्ड व रवि रजक उर्फ ओंकार रजक पिता अर्जुन रजक 24 साल धोबी चौक रामसागर पारा धमतरी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में जुर्म स्वीकारा। इसके बाद धारा 296, 115(2), 351(2), 333, 324(4), 3(5) के तहत रिमांड पर भेजा है।