धमतरी

तन-मन स्वस्थ रखने हैप्पीनेस प्रोग्राम
16-Sep-2024 3:02 PM
तन-मन स्वस्थ रखने हैप्पीनेस प्रोग्राम

 कुरूद, 16 सितंबर। जीवन में स्वास्थ्य का माहत्व को समझाने के उद्देश्य से माहेश्वरी समाज कुरुद द्वारा पांच दिवसीय हैप्पीनेस प्रोग्राम का आयोजन कराया गया। जिसमें समाज के लोगों ने योग के माध्यम से तन मन को स्वस्थ्य रखने की विधि सीखी। 

माहेश्वरी भवन में 10 से 15 सितम्बर तक दि आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के हैप्पीनेस प्रोग्राम हुआ। जिसमें प्रतिदिन सुबह 5 से 8 बजे तक योग, ध्यान, प्राणायाम के साथ-साथ अद्भुत श्वास प्रश्वास की  पद्धति सुदर्शन क्रिया का अभ्यास कराया गया। साथ ही साथ अस्तित्व के सात  स्तर ,ऊर्जा के स्रोत व जीवन जीने की चाबियां को प्ले वे पद्धति से सिखाया गया। प्रोग्राम  टीचर लक्ष्मी साहू,तामेश्वर साहू ने बताया कि सुदर्शन क्रिया श्वास के लयबद्ध अद्भुत तकनीक है जिसके  प्रयोग से शरीर, मन और भावनाओं को एक लय में लेकर आते हैं। यह तकनीक तनाव,थकान, क्रोध , डिप्रेशन,उदासीपन को दूर कर शरीर को स्वस्थ और मन को शांत करता है। 

योगाभ्यास के बाद प्रतिभागी ने सुशील केला ने बताया कि इस कार्यक्रम से आत्मविश्वास में वृद्धि हुई, कोमल केला ने कहा कि यह बहुत अच्छा लगा मन शान्त हुआ, सेजल केला ने कहा ओव्हर थिंकिंग कम हुआ और एकाग्रता बढी़ है।अंत में डॉ. शैलजा चन्द्राकर, अमन बेलचंदन, ताम्रध्वज चन्द्राकर, हीरेन्द्र साहू, बसन्त बैस, गोविंद, डाली यादव ने मधुर भजन सुनाया।

समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी रमेशचन्द्र केला, नवल किशोर केला ने प्रशिक्षक टीम को प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर विजय केला, हरीश केला,अजय केला, संजय टावारी, प्रतीक, विनोद केला,रोशनी, हेमा केला,रेखा चांडक ,दीपाली,श्रुति केला,आदित्य राठी, गीता केला, कोमल, मनीषा, हनी, पूनम,अन्जू, प्रीति, आशीष केला, कौशल, उज्वल,मनोज केला, आदि उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट