धमतरी

किसान सम्मेलन में विधायक ने टै्रक्टर के नये मॉडल को किया लांच
15-Sep-2024 5:00 PM
किसान सम्मेलन में विधायक ने टै्रक्टर के नये मॉडल को किया लांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 15 सितंबर। 
महामाया एग्रो कुरुद ने अपनी ग्यारहवीं वर्षगांठ में किसान सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमें  कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने सोनालिका टै्रक्टर के नये मॉडल डीआई 65 को लांच किया। इस मौके पर किसानों के मनोरंजन के लिए प्रसिद्ध लोकगायिका आरु साहू ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। 

शनिवार को पुरानी मंडी प्रागण में आयोजित किसान सम्मेलन में किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों की जानकारी दी गई। इस मौके पर महामाया एग्रो ने सोनालिका ट्रैक्टर के प्रथम ग्राहक को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया। 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुरूद विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि किसानों की आय दोगुना करने केंद्र एवं राज्य सरकार जो योजनाएं संचालित कर रही है उसका लाभ क्षेत्र के किसानों को उठाना चाहिए। उन्होंने महामाया एग्रो संचालक सत्यप्रकाश सिन्हा को अपने प्रतिष्ठान में एक ही छत के नीचे किसानों की आवश्यकता अनुरूप कृषि अभियांत्रिकी से जुड़ी हर चीज उपलब्ध कराने की सलाह दी।

पूर्व नपं. अध्यक्ष निरंजन सिन्हा ने विधायक अजय चंद्राकर के प्रयास से क्षेत्रीय किसानो को मिल रहे विभिन्न कृषि सुविधाओं का उल्लेख करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। 
इस अवसर पर कम्पनी एरिया मैनेजर आतिफ अली, अधिवक्ता एलपी गोस्वामी, पूर्व नपं. अध्यक्ष ज्योति चंद्राकर, नेता प्रतिपक्ष भानू चंद्राकर,व्यापारी संघ अध्यक्ष योगेन्द्र सिन्हा, प्रकाश बैस, चेतन हिंदुजा, लोकेश्वर सिन्हा, कोमल यदु, श्याम साहू, विकास सिन्हा ,तरूण, जितेद्रं सिन्हा, तिलक साहू सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।

 


अन्य पोस्ट