धमतरी

14 छात्राओं को मिली साइकिल
15-Sep-2024 3:30 PM
14 छात्राओं को मिली साइकिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद,15 सितंबर।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परखंदा की 14 छात्राओं को सरस्वती योजना के तहत निशुल्क साइकिल वितरण किया गया। 

कार्यक्रम के मुख्य  अतिथि टिकेश साहू महामंत्री भाजपा ने निशुल्क साइकिल प्रदान करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार का आभार माना। अध्यक्षता कर रही शाला विकास समिति अध्यक्ष तारा गिरेंद्र साहू ने पात्र हितग्राही छात्राओं को चंदन लगाकर स्वागत किया।

इस मौके पर जनपद सदस्य गीता ध्रुव, सरपंच शत्रुघ्न बारले,टेकराम साहू,सुनेश्वरी, अगसिया निषाद नरेंद्र साहू,टीकाराम साहू, रुक्मणी साहू, रेखराम निर्मलकर, दिलीप यादव, गजानन साहू, रविंद्र साहू, यशवंत नेताम, कुंती साहू, गोपाल साहू, उमाशंकर निर्मलकर,संजीव बंजारे, दीक्षा साहू, संजना साहू, प्राचार्य हीराराम साहू आदि उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट