धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 14 सितंबर। कांग्रेस शाषित कुरूद नगर पंचायत में तपन चन्द्राकर की अगुवाई वाली परिषद ने चुनाव पूर्व हुई सामान्य सभा में विकास कार्यों के करीब सवा दो करोड़ से अधिक के विभिन्न प्रस्ताव का अनुमोदन किया। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एवं लेट लतीफी, सफाई व्यवस्था, अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई संबधी मुद्दों को लेकर विपक्ष ने तपन सरकार को घेरा।
शुक्रवार को नगर पंचायत सभाकक्ष में हुई बैठक में पक्ष विपक्ष के पार्षदों ने कुछ विषय को लेकर अधिकारियों से सवाल जवाब मांगा। जिससे कुछ समय तक शोर शराबा की स्थिति उत्पन्न हुई। सामान्य सभा की बैठक में सीएमओ महेंद्रराज गुप्ता द्वारा विषय वार सूची सदन में रखी गई। जिसमें 6 नाली निर्माण, स्ट्रीट पोल एवं एलइडी लाइट, वृंदावन तालाब किनारे 10 नग शॉपिंग कांप्लेक्स निर्माण, पुराना जनपद के पास निर्मित काम्पलेक्स क्रमांक 1, 2 ,3 को सीलबंद लिफाफा पद्धति से उच्चतम दर पर राहुल चंद्राकर, विकास अग्रवाल, रामेश्वर साहू को देने की स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अलावा भूमि एवं दुकान मलमा नामांतरण एवं जाति सत्यापन पर सभी सदस्यों ने सहमति दी। नेता प्रतिपक्ष नेता भानु चंद्राकर ने वैध अवैध कॉलोनी की जानकारी मांगी तथा वृंदावन तालाब किनारे बनी चौपाटी दुकानों के बीच घाट के लिए छोडी गई जगह में दुकान बनाने संबधी अपने ही दल की महिला पार्षद तुमेश्वरी ध्रुव के प्रस्ताव का विरोध करते हुए सामाजिक सांस्कृतिक कार्य के लिए खाली जगह रखने की बात कही, जिसका समर्थन सत्तापक्ष रजत चन्द्राकर एवं अन्य ने भी किया।
अंत में राजस्व अधिकारी स्व.गोपाल सिन्हा को परिषद ने श्रद्धांजलि दी। बैठक उपरांत अध्यक्ष चंद्राकर ने कहा कि हमारी टीम जनादेश का मान रखते हुए नगर की तस्वीर बदलने का काम कर रही है। पिछले पांच साल में यहाँ बुनियादी सुविधाओं का विस्तार होने से जन जीवन आसान हुआ है। मौका मिला तो हम आगे भी जनसेवा के लिए तत्पर रहेंगे।
इस मौके पर उपाध्यक उपाध्यक्ष मंजू प्रमोद साहू, पार्षद मनीष साहू, सुचिता अग्रवाल, राखी चंद्राकर देवव्रत साहू, रोशन जांगड़े, तुमेश्वरी ध्रुव, राघवेंद्र सोनी, उत्तम साहू, डुमेश साहू, चुम्मन दीवान, सांसद प्रतिनिधि मूलचंद सिन्हा, विधायक प्रतिनिधि कृष्णकांत साहू सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।