धमतरी

धमतरी, 14 सितंबर। सार्वजनिक गणेशोत्सव पंडालों में बाजे-गाजे के साथ पंचमी पूजा हुई। आमापारा के बाल कला मंदिर गणेशोत्सव समिति द्वारा भगवान को 56 भोग लगाया गया। महापंचमी पूजा में समाजसेवी व भाजपा नेता पं. राजेश शर्मा भी शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए।
उन्होंने कहा कि धर्म, सत्कर्म और भक्ति ही सनातन की आत्मा है। धमतरी में धर्म की ध्वजा अनवरत बुलंद हो रही है। प्रथम पूज्य भगवान गणेश की भक्ति से पूरा धमतरी नगर ओतप्रोत है। मंदिरों से लेकर पंडालों तक सुबह से शाम तक भजन और आरती से धमतरी का कण कण प्रतिध्वनित है। इस मौके पर बाल कला मंदिर गणेशोत्सव समिति अध्यक्ष बिशेसर पटेल, प्रकाश शर्मा समेत समेत समिति के लोग मौजूद रहे।
इसके पूर्व राजेश शर्मा महालक्ष्मी ग्रीन कॉलोनी में पीवी पराडकर, मराठापारा में रणसिंह परिवार द्वारा आयोजित महालक्ष्मी पूजा में शामिल हुए। स्थानक भवन में अमरचंद मिन्नी परिवार में तपस्या करने वाले तपस्वियों का सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए।